विश्व संगीत दिवस पर समर्पण ने किया संगीत विद्वानों का सम्मान
( पंकज पाल ब्यूरो चीफ )
इटारसी _ विश्व संगीत दिवस एवं विश्व योग दिवस के अवसर पर समर्पण ग्रुप द्वारा इटारसी शहर के संगीत विद्वानों का साल श्रीफल से सम्मान किया गया ।
इस सम्मान समारोह में आलोक शुक्ला, शरद दिक्षित जितेंद्र राजवंशी एवं सीताराम द्वारा सबसे पहले भारत माता की चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया । जिसके बाद ग्रुप के ग्रुप के संस्थापक आशीष भदौरिया (मासाब) ने सभी अतिथियों का स्वागत उद्बोधन द्वारा स्वागत किया, समर्पण ग्रुप के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं शॉल श्रीफल के साथ सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर आलोक शुक्ला ने कहा कि समर्पण ग्रुप को निरंतर बहुत अच्छे कार्य कर रहा है और मैं उनके इस कार्य में अपनी सहयोग अवश्य दूंगा, शुक्ला ने समर्पण ग्रुप के कोषाध्यक्ष को 11 सौ रुपए की सहयोग राशि भी प्रदान की, जितेंद्र राजवंशी ने कहा कि मेरे 40 साल के संगीत कैरियर में पहली बार इटारसी शहर में राष्ट्रीय संगीत दिवस मनाया जा रहा है यह हमारे शहर के लिए एक गौरव की बात है और संगीत भी योग ही है क्योंकि संगीत के बिना किसी भी वस्तु, घटना, जीव-जंतु, पेड़-पौधे आदि का होना संभव नहीं है अर्थात संगीत के बिना प्रकृति की कल्पना ही असंभव है ।
शरद दिक्षित ने अपने उद्बोधन में संगीत की महत्ता के विषय को बताया और कहा कि भारतीय संस्कृति संगीत पर ही आधारित है हमारे सामवेद को भारतीय संगीत को जनक माना जाता है अर्थात भारतीय संस्कृति संगीत पर ही आधारित है, समारोह में सम्मिलित सीताराम ने अपने अनुभवों को हमारे साथ बांटा, समर्पण ग्रुप के संरक्षक शिव भारद्वाज ने राष्ट्रीय संगीत दिवस के अवसर पर सभी संगीत विद्वानों का स्वागत सम्मान किया ।
समर्पण ग्रुप के अध्यक्ष राजेश चौधरी ने कहा कि हमारा समर्पण ग्रुप निरंतर नए नए कार्यों के प्रति सजग रहेगा ।
ग्रुप के उपाध्यक्ष अंकित राठौर ने कहा कि आज हम इटारसी शहर की संगीत विद्वानों का सम्मान करते हुए बड़ा ही गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं ।
इस अवसर पर समर्पण ग्रुप से आशीष भदोरिया, राजेश चौधरी, अंकित राठौर, गिरधारी चौरे, रोहित सनस, मुकेश पाल, गुड्डू सराठे, मनोज बावसकर, राजेश महोबिया, सतीश पटेल, रामबाबू सिंह राजपूत, चंद्रकांत चौरे, संदीप मालवीय, अरविंद कसोटिया, एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन समर्पण ग्रुप के सचिव गिरधारी चौरे द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन सह सचिव रोहित सनस द्वारा किया गया ।