
पिपरिया के तहसील परिसर में रंगोली बनाकर कोरोना फाइटरों का किया गया सम्मान
पिपरिया के तहसील परिसर में शहर कोरोना संक्रमण से बचाब हेतु प्रयासरत तहसील ,पुलिस ,नगरपालिका,हॉस्पिटल,अधिकारी कर्मचारी के साथ जो अपनी इस महामारी में सेवाये दे रहे है ऐसे बीर योद्धाओं के सम्मान के लिए तहसील मुख्यद्वार पर रंगोली बनाई है । तहसील के शैलेश नरवरे ने बताया कि हमारी टीम द्वारा कोरोना संक्रमण के खिलाफ जो अधिकारी कर्मचारी है उनके लिए एक छोटी सी टेलीफिल्म बनाई जा रही है उनका यह एक छोटा सा हिस्सा है हम रोज नए नए तरीके से इनके सम्मान के लिए कुछ नया करेंगे और इसकी एक टेलीफिल्म बनाकर यु टयूब पर अपलोड करने वाले है