नर्मदापुरम के बेटे बृजेश भदौरिया पिता श्री सीताराम भदौरिया का चयन नेशनल सेस्टोबॉल टीम में हुआ
जिला नर्मदापुरम
नर्मदापुरम शहर के महिमा नगर निवासी बृजेश भदौरिया पिता श्री सीताराम भदौरिया का चयन नेशनल सेस्टोबॉल टीम में हुआ प्रदेश के लोधी समाज के पहले युवक ने यह मुकाम हासिल किया बृजेश मध्यप्रदेश सेस्टोबाल टीम से खेलेंगे 15 से 17 दिसंबर के बीच अपना प्रदर्शन देश भगत कॉलेज धुरी पंजाब में करेंगे बता दे की भदौरिया सेम विश्वविद्यालय भोपाल में लॉ के द्वतीय वर्ष के छात्र हैं नेशनल टीम में चयन होने पर नर्मदापुरम शहर के महिमा नगर मित्र मंडली द्वारा एवं सेम विश्वविद्यालय परिवार ने उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ अनेकों शुभकामनाएं बधाई दी