कंपनी के सदस्यों ने ग्राम में किया पौधरोपण – ग्राम सोडरा में कृषि कंपनी हुई पंजीकृत
शोभापुर – मोदी सरकार की योजना 10000 किसान उत्पादक संगठनो ( एफ़.पी.ओ ) का गठन एवं संवर्धन के अंतर्गत होशंगाबाद जिले की पहली किसान कम्पनी रिद्धि शिद्धि कृषि कम्पनी ग्राम सोडरा में पंजीकृत हुई इस किसान कम्पनी से कई किसान लाभान्वित होंगे, कम्पनी के सदस्य किसानो को उचित मूल पर खाद एवं बीज उपलब्ध कराएगी एवं फसल का उचित दाम दिलवाएगी ।
उपरोक्त बातें बताते हुए जालम सिंह पटेल ने बताया कि सोडरा ग्राम में उक्त कम्पनी के द्वारा ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों की
उपस्थिति में पौधा रोपण किया ।
इस दौरान कृषि विकास सहकारी समिति एवं रिध्दी सिध्दी कृषि कम्पनी लिमिटेड ‘सोडरा’ द्वारा छात्र छात्राओं को पौधरोपण के लिए प्रेरित किया गया ।
इस कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि जालम सिंह पटेल, कम्पनी डायरेक्टर राजेश पटेल, मनीष पटेल राजेश शर्मा, जीवन विश्वाकर्मा, चंद्रकांत पटेल, अमित पटेल राघवेंद्र पटेल, शिवराज पटेल एवं ग्रामीण उपस्थित थे ।