रेल्वे ट्रैक पर मिले मृत बुजुर्ग की हुई पहचान,आज होगा पोस्टमार्टम
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ रविवार दरमियानी शाम एक बुजुर्ग की लाश रेलवे ट्रैक पर मिलने से शहर में सनसनी मच गई बुजुर्ग की उम्र लगभग 60 से 70 वर्ष बताई गई है ।
मंगलवारा थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक गौरी शंकर मांझी से मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम पिपरिया बनखेड़ी रेलवे ट्रैक स्टेशन से 1 किलोमीटर दूर अज्ञात बुजुर्ग की लाश मिलने की सूचना पॉइंटमैन अशोक पिता गुलाब नरवारे ने थाने में दी तुरंत मौका स्थल पहुंच शव को शासकीय अस्पताल पिपरिया पहुंचाया गया है बुजुर्ग के पहचान के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है की मृतक मोहता प्लाट निवासी 70 वर्षीय वीरेन केवट पिता भुबंती केवट के रूप में हुई, पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है आज शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया गया ।