भारत रत्न बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई

मूलचंद मेधोनिया पत्रकार भोपाल

नरसिंहपुर/गाडरवाड़ा । परम पूज्य बोधिसत्व बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर  के महापरिनिर्वाण दिवस एवं सामाजिक परिवर्तन युवा संगठन प्रथम स्थापना दिवस 6 दिसंबर पर ग्राम माल्हनवाडा नारगी तहसील गाडरवारा जिला नरसिंहपुर मध्यप्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें मार्गदर्शाक के रूप में भंते धम्मदीप महानंद बोधी जी द्वारा सद मार्ग पर चलकर श्रेष्ठ मानव जीवन जीने का मार्ग बताया एवं सामाजिक परिवर्तन युवा संगठन ने संगठन के प्रथम स्थापना दिवस के उपलक्ष में जिन व्यक्तियों ने मृत्यु भोज को बंद कर के श्रृद्धाजंलियां कराई है एवं जिन्होंने मानव जीवन को जीवित रखने के लिए ब्लड डोनेट किया किया था ऐसे सभी 100 व्यक्तियों को सम्मान पत्र एवं बाबा साहेब जी के छायाचित्र एवं सम्मान पत्र से सम्मानित किया और उन संगठनों को भी सम्मानित किया जिन्होंने समाज में परिवर्तन कहके नही करके दिखाया जैसे मृत्यु भोज, पाखंड मुक्त शादीयां एवं समाज में व्याप्त कुरितियों को बंद कराया, जिसमें सबसे पहले, धम विचार संगोष्ठी पिपरिया जिला नर्मदापुरम, दूसरा नंबर जनजागृति मंडल एजुकेशन फॉर चेंज बितली जिला नरसिंहपुर एवं तीसरे नंबर पर अहिरवार समाज संगठन जिला रायसेन के समस्त पदाधिकारीयों एवं साथियों को सम्मान पत्र से सम्मानित किया, इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सभी जिलों से वरिष्ठ समाजसेवी जागरूक महिलाएं बच्चे युवा साथी मौजूद रहे,सभी ने बाबा साहब जी के के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर बाबा साहेब जी को याद किया एवं उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया , आयोजन समिति माल्हनवाडा नारगी जागरूक समस्त ग्राम वासियों ने इस कार्यक्रम को तन मन धन से एवं निस्वार्थ भाव से इस कार्यक्रम को अपने गांव में आयोजित किया ,आयोजक समिति ने भी सामाजिक परिवर्तन युवा संगठन के कार्यों से उत्साहित होकर आयोजिक समिति माल्हनवाडा नारगी ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर  के छायाचित्र देकर संगठन को भी सम्मानित किया, सफल आयोजन होने पर आयोजक समिति एवं सामाजिक परिवर्तन युवा संगठन मध्य प्रदेश आप सभी अतिथियों का आयोजन में भाग लेने पर आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया गया। आयोजन समिति के द्वारा बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर की पुण्यतिथि मनाने पर इस देश की आजादी में योगदान देने वाले शूरवीर मनीराम अहिरवार चीचली तहसील गाडरवारा जिला नरसिंहपुर के शहीद परिवार के उत्तराधिकारी मूलचंद मेधोनिया वरिष्ठ पत्रकार ने समिति के सभी सदस्यों की सराहना की और अपेक्षा की है कि वह बहुजन समाज में जन्मे सभी संतों, महात्मा, महान क्रांतिकारी और गुरुओं के मिशन को आगे बढ़ाने में कार्य कर सामाजिक क्रांति लायें।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129