शुद्धिकरण के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाला शातिर अपराधी पुलिस की गिरफ्त में
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ तीन वर्ष पुराने मामले जिसमे स्थिर अपराधी 8 लाख 50 हजार रूपये के सोने चांदी आभूषण शुद्धिकरण के नाम पर ठगी कर चंपत हो गया था उसको गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिल गई है ।
प्रेस वार्ता के दौरान मंगलवारा थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने खुलासा करते हुए बताया है की वरिष्ठ अधिकारीयों के दिशा निर्देश पर कड़ी मेहनत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर चांदी सहित अन्य उपकरण कीमती लगभग 14 लाख रूपये का माल बरामद किया गया है आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में उपजेल पिपरिया भेज दिया है ।
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने बताया की दिनांक 20/05/2021 को फरियादी अंशुल जैन पिता रजनीश जैन उम्र 28 वर्ष निवासी मंगलवारा बाजार पिपरिया ने थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई थी की प्रकाश पिता प्रताप बाबू जाघव निवासी बुधगांव जिला सांगली (महाराष्ट्र) ने विजय श्री ज्वेलर्स के नाम से फरियादी की मंगलवारा मार्केट में सोना चांदी की ज्वेलरी की दुकान जिस पर आभूषण खरीदे व बेचे जाते हैं करीब दो वर्षों से चांदी का शुद्धीकरण का कार्य पिपरिया में उक्त प्रकाश जाधव के द्वारा किया जाता था, दिनांक 10/05/2021 को फरियादी के द्वारा 12.880 किग्रा, चांदी कीमत लगभग 8 लाख 50 हजार रूपये की शुद्धीकरण हेतु प्रकाश जाधव को दिया था जिसने बाद शुद्धीकरण चांदी वापस नहीं किया जिससे संपर्क करने पर फोन बंद आने एवं घर में ताला लगा रहने से फरियादी के द्वारा ऐसा माना गया कि प्रकाश जाधव चांदी लेकर फरार हो गया है एवं अन्य लोगों की चांदी भी प्रकाश शुद्धीकरण के लिए ले गया था ऐसी जानकारी हुई, रिपोर्ट पर अप.क. 172/2021 धारा 406,420 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया था, प्रकरण गंभीर प्रवृत्ति का होने से कायमी उपरांत आरोपी की गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये जा रहे थे वरिष्ट अधिकारियों के दिशा निर्देश प्राप्त हो रहे थे विवेचना दौरान तकनीकी माध्यमों से आरोपी की तलाश की जा रही थी थाने की पृथक-पृधक टीमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई थी उक्त आरोपी को पुलिस तलाश करते हुए उसके ग्राम बुधगांव थाना सांगली देहात महाराष्ट्र में जाकर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई पूछताछ में आरोपी के द्वारा उक्त घटना को घटित करना स्वीकार किया गया, आरोपी को पिपरिया लाया गया जिसके द्वारा बताया गया पिपरिया में वह चांदी गलाने व रिफायंड का काम करता था अंशुल जैन के द्वारा मुझे चांदी दी गई थी लाकडाउन होने अन्य पारिवारिक समस्यायें आने से काम नही चला था इसके द्वारा पिरिया निवासी संजय सोनी के घर में चांदी एवं अन्य उससे संबंधित उपकरण रखकर बिना किसी को बताये चला गया था दौराने विवेचना आरोपी को अभिरक्षा में पुलिस टीम के द्वारा महाराष्ट्र लिया गया पुलिस रिमांड प्राप्त की गई, फिर दिनांक 18/01/2024 को आरोपी प्रकाश जाधव के द्वारा संजय सोनी के मकान स्थित ऊपर के कमरे से एक गोल्ड टेस्टिंग मशीन, एक डेल कंपनी का सीपीयू, मानीटर, चांदी जैसी धातु के 15 नग सिल्ली जिनका कुल वजन 08.85 किग्रा. निकला चांदी एवं अन्य सामान की कल कीमत करीबन 14 लाख रूपये आंक कर पुलिस के द्वारा जप्त किया गया है, शेष बची हुई चांदी को आरोपी के द्वारा गोल्ड टेस्ट की मशीन की उधारी में देना बताया एवं अन्य किसी से चांदी शुद्धीकरण के लिए नहीं लेना भी विवेचना में आया है। आरोपी से 14 लाख रूपये का मशरूका बरामद किया गया है। प्रकरण में अन्य पहलुओं पर विवेचना जारी है ।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी, उपनिरीक्षक किशन उइके, नूर मोहम्मद पठान, प्रधान आरक्षक राधेश्याम बरकडे, शिवशंकर पटेल, सुनील मरकाम, आरक्षक नीतेश दवंडे सराहनीय भूमिका में सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय, प्रधान आरक्षक विजय लोधी, आरक्षक अजमेर सिंह की भूमिका रही ।