जीआरपी ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार
नर्मदापुरम । दिनांक 06/12/23 को उपथाना जीआरपी पिपरिया में दिनांक 28/3/23 को फरियादिया पूजा साहू निवासी भोपाल की ट्रेन यात्रा के दौरान रेलवे स्टेशन पिपरिया में देखने पर अज्ञात बदमाश के द्वारा मोबाइल, एक मंगलसूत्र, बिछिया, नगदी 5000/ रु कुल कीमती 62500/ रु का मशरूका चोरी जाने की घटना की सूचना रिपोर्ट पर उप थाना जीआरपी पिपरिया में अपराध क्रमांक 94/23 धारा 379 भादवि के मामले का पंजीकृत किया जाकर विवेचना की जा रही थी
विवेचना के दौरान माल मुलजिम की पतारसी के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रेल जबलपुर सुश्री सिमाला प्रसाद, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रेल जबलपुर श्री इशारार मंसूरी एवं श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक महोदय रेल जबलपुर श्री लोकेश मार्को से प्राप्त दिशा निर्देश के आधार पर थाना प्रभारी जीआरपी गाडरवारा श्री व्ही पी मिश्रा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी श्री पी के श्रीवास्तव, एएसआई सुशील सिंह, प्र. आर. 244 योगेश पचौरी, आर. 266 रवि पुरोहित के द्वारा मामले में आरोपियों की पतारसी की जाकर मामले में चोरी गया मोबाइल एवं मंगलसूत्र, बिछिया कुल कीमती 57500/ रु का मशरूका आरोपी राजेश उर्फ रज्जू पटेल पिता लेख राम पटेल निवासी शास्त्री नगर बाजनामठ जबलपुर से जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पिपरिया पेश किया गया है मामले का दूसरा आरोपी प्रह्लाद पवार फरार है जिसकी गिरफ्तारी की जाकर मामले का शेष मसरुका जप्त किया जाता है गिरफ्तार किया गाया उपरोक्त आरोपी पूर्व में भी जिला पुलिस थाना जबलपुर में पकड़े जाकर चोरी के अपराधिक प्रकरण में संलिप्त होकर शहर की चोरी के 8 आरोपों में पकडा गया शातिर बदमाश हैं उपरोक्त आरोपी को पकड़ने में गठित टीम के द्वारा लग्न एवं मेहनत से सराहनीय कार्य किया गया है श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रेल जबलपुर द्वारा टीम द्वारा किए गए उपरोक्त सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है