
फलदार और औषधीय पौधे रोपकर मनाया वरिष्ठ पत्रकार तुलाराम बेमन का जन्मदिन
…………………………………
पिपरिया।आज वरिष्ठ पत्रकार श्री तुलाराम बेमन का जन्मदिन उनके परिजनों एवं शुभचिंतकों ने गांधी वार्ड में पौधरोपण करके मनाया।उन्होंने मछवासा नदी किनारे लगभग एक दर्जन फलदार एवं औषधीय पौधे रोपे। उन्हें ट्री गार्ड लगवाकर स्थानीय निवासियों के साथ देखरेख करने का संकल्प भी लिया।
इस अवसर पर समाजसेवी फहीम अब्दुल्ला,सुमंगलसिंह राजपूत,गांधी वार्ड पार्षद श्री हरीश बेमन,राघवेंद्र सिंह ठाकुर,वीरेंद्र रघुवंशी,सुनील कुशवाह,अमित वर्मा,विनोद नायक,आशीष चौधरी,धर्मेंद्र जायसवाल,गोविन्द राजपूत,नन्ही क्रिकेटर वैदेही राजपूत,रतन कीर,मदन कीर,जानू कीर आदि नागरिकों ने सामूहिक रूप से पौधरोपण किया और बधाई दी।सभी ने पर्यावरण हितैषी इस पहल की सराहना कर अपने अपने जन्मदिन पर पौधा अवश्य लगाने का संकल्प भी लिया।
………………………………..