सोहागपुर पुलिस ने मंगलवार रात रेत का अवैध परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली की जप्त, पुलिस कर रही जांच
पुलिस कर रही ट्रैक्टर ट्राली के कागजों की तलाश
सोहागपुर पुलिस ने मंगलवार रात रेत का अवैध परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली की जप्त, पुलिस कर रही जांच
सोहागपुर पुलिस ने मंगलवार रात रेत का अवैध परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया है जिसके बाद ट्रैक्टर ट्राली को पड़कर पुलिस थाना परिसर में खड़ा किया गया। गौरतलब है कि क्षेत्र में अवैध रेत का उत्खनन करने वाले बेखौफ होकर रात दिन रेत का ट्रैक्टर ट्रालियों के माध्यम से रेत का उत्खनन कर परिवहन करते हुए देखे जा सकते हैं।
![]()
मंगलवार रात पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर ट्राली जो कि अवैध रूप से रेत भरकर परिवहन कर रही है सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर ट्राली को पड़कर पुलिस थाने में खड़ा किया परंतु बुधवार रात तक उक्त ट्रैक्टर ट्राली के मालिक या परिवहन करने वाले ड्राइवर पर कोई कार्यवाही नहीं की गई थी सोहागपुर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल से जब इस विषय पर जानकारी चाहिए तो उनका कहना है कि ट्रैक्टर ट्राली के कागजातों की तलाश की जा रही है। दोषियों पर उचित कार्यवाही की जाएगी।