जनपद शिक्षा केंद्र में खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन
विकासखंड के समस्त दिव्यांग बच्चों ने लिया भाग
सोहागपुर / शिक्षा अभियान अन्तर्गत विकासखण्ड स्तरीय विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (C.W.S.N.) की सामर्थ प्रदर्शन के लिये खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जनपद शिक्षा केन्द्र सोहागपुर में सम्पन्न हुई। जिसमें विकासखण्ड के दिव्यांग बच्चों ने सभी गतिविधियों में उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चे, उनके अभिभावक संबंधित शाळा के शिक्षक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त बी० आर० सी० स्टॉफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आर बी चौधरी जी व बी आर सी राकेश रघुवंशी जी द्वारा प्रातः 11.00 बजे किया गया। प्रारम्भ में 100 मी दौड़, चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । तदुपरांत दिव्यांग बच्चों एवं अभिभावकों को भोजन कराया गया । मध्यान्तर उपरांत रंगोली, एकल नृत्य,एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित दिव्यांग् बच्चों को पुरुस्कार वितरण किया गया वकार्यक्रम समाप्त हुआ।
विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त बच्चों के नाम
④ 100 मी० दौड प्रथम व द्वितीय –
( 1 से 5 बालक )
सीताराम , कुश नागर
(बालिका ) – सोनम,शीतल
(6 से 8 बालक)- रिंकू आहिरवार ,प्रेम कहार
(6 से 8 बालिका)- चांदनी ,संतोष)
② चम्मच दौड़ – बालक प्राथमिक
प्रथम – कुश नागा
द्वितीय- प्रिंस
माध्यमिक
प्रथम – चांदनी
द्वितीय- सोनम
चम्मच दौड़ – बालिका प्राथमिक
प्रथम – दीक्षा
द्वितीय- संतोषी
माध्यमिक
प्रथम – चांदनी
द्वितीय- सोनम
③ कुर्सी दौड़ – बालक प्राथमिक
प्रथम – दिव्यांश
द्वितीय- ललित
माध्यमिक
प्रथम – रिंकू
द्वितीय- नीतेश
④ रंगोली प्रतियोगिता – प्राथमिक
प्रथम – दुर्गा
द्वितीय -कुश
माध्यमिक
प्रथम- शीतल
द्वितीय – चांदनी
इन सभी प्रथम स्थान प्राप्त बच्चों की विश्व विकलांग दिवस पर आगामी माह में दिनांक 14 दिसबंर को जिला स्तरीय प्रतियोगता जिला मुख्यालय पर आयोजित होगी।