बनखेड़ी रोड सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के पास भीषण हादसा एक की मौत दो गंभीर
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया बनखेड़ी रोड पालीवाल पेट्रोल पंप के पास सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के सामने एक बाइक सवार को ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मारकर दुर्घटनाग्रस्त कर दिया घटना में एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई घायलों को तुरंत 100 डायल की मदद से शासकीय अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनो घायलों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपरिया से गरधा जा रहे बाइक सवार को सामने से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी दुर्घटना में गरधा निवासी भूरालाल पिता हल्केवीर अहिरवार उम्र 65 वर्ष की मौत हो गई वही अनिकेत पिता भूरेलाल उम्र 23 वर्ष एवं 27 वर्षीय युवती निवासी नरसिंहपुर गंभीर रूप से घायल हो गए है जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर किया गया, वही पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर चालक घटना के बाद ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है ।