मोटरसाइकिल पर बंदर कूदने से मोटरसाइकिल हुई दुर्घटनाग्रस्त
युवक युवती हुए घायल, युवक जिला अस्पताल रेफर
सोहागपुर / आदिवासी ग्राम सियार खेड़ा के पास शनिवार दोपहर मोटरसाइकिल से जा रहे एक युवक और युवती के ऊपर बंदर कूद जाने से मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे मोटरसाइकिल पर सवार युवक युवति घायल हो गए। राहगीरों द्वारा घटना की सूचना तत्काल 108 एंबुलेंस को दी गई सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस के पायलट गोपाल खरे और ईएमटी हेमंत पठारिया मौके पर पहुंचे और घायल युवक अक्षय ठाकुर और युवती सुनीता ठाकुर दोनों निवासी सियारखेड़ा को तत्काल सोहागपुर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद युवक की स्थिति गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया वहीं युवती का इलाज सोहागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक युवती मोटरसाइकिल से जा रहे थे इस दौरान एक बंदर उनकी मोटरसाइकिल पर कूद गया जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त गई और दोनों को ही चोटें आई। घटना में युवक की स्थिति गंभीर होने पर ड्यूटी डॉक्टर द्वारा उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।