पचमढ़ी रोड का होगा कायाकल्प 5 करोड़ 19 लाख की लागत से होगा सड़क निर्माण का कार्य

( पंकज पाल विशेष संवाददाता  )

 

 

नर्मदापुरम _ मुख्यमंत्री अधोसंरचना शहरी विकास कार्य के चतुर्थ चरण के अन्तर्गत स्वीकृत पचमढ़ी रोड टूरिस्ट मोटल शासकीय अस्पताल से तहसील तिराहा, तहसील तिराहे से दुर्गा. मन्दिर (फॉरेस्ट नाका) तक सीसी सडक निर्माण, आर.सी.सी. नाली तथा फुटपाथ का निर्माण कार्य कराया जाना है जिसकी लम्बाई  920 मीटर एवं स्वीकृत लागत राशि 5 करोड़ 19 लाख रुपए है ।

 

 

 

 

शहर के विकास हेतु नगर पालिका पिपरिया लगातार प्रयासरत है नगर के सभी वार्डो सहित सांडिया रोड, शोभापुर रोड, सीमेंट रोड़ निर्माण कार्य के बाद अब शहर के मुख्य मार्ग पचमढ़ी रोड़ पर रविवार को भूमि पूजन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया, बताया जा रहा है इस इस सर्व सुविधायुक्त सड़क निर्माण में लगभग 5 करोड़ 19 लाख रुपए की लागत से निर्माण कार्य किया जाएगा ।

 

 

 

 

पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी, क्षेत्रीय सांसद दर्शन सिंह चौधरी , नगरपालिका  अध्यक्ष नीना नवनीत नागपाल,,भाजपा के वरिष्ठ नेता नवनीत नागपाल, श्रीमती ममता नागवंशी, नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष परते, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता पटेल, मंडल अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिधियों की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के नींव रखने शहर के जनप्रतिनिधियों का जनता ने आभार व्यक्त किया ।

 

नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती नीना नवनीत नागपाल के अनुसार देश के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करते हुए प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदेश भर में जो निरन्तर विकास कार्य किए जा उसी विकास कार्य का यह छोटा सा नमूना है नगरपालिका एवं विधायक के प्रयासों से संपूर्ण शहर को एक नया आयाम दिया जा है हमारा प्रयास रहेगा कि हमारा शहर पूर्णतः स्वच्छ कार्यशील एवं प्रगतिशील समाज का निर्माण करें जिसे हमारे शहर की जनता भी कहे की शहर में विकास की दर इसी तरह बढ़ती चली है और बढ़ती चलेगी जिसे रोक पाना अब किसी भी तरह संभव नहीं है ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129