नरसिंहपुर के गोटेंगाव में राजेश ने बजाई मृदंग तो ग्वालों के साथ झूम उठे महेंद्र नागेश गोटेंगाव विधानसभा भाजपा प्रत्याशी महेंद्र नागेश ने ग्वालों के साथ किया नृत्य
नरसिंहपुर राजकुमार दुबे
नरसिंहपुर गोटेंगाव विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी रहे महेंद्र नागेश आज मड़ई में पहुंचे और ग्वालों के साथ किया नृत्य एवं गोटेंगाव के राजेश राजपूत ने बजाया मृदंग जिसका वीडियो शोसल मीडिया पर हुआ बायरल वहीं भाजपा प्रत्याशी महेंद्र नागेश ने बताया कि यह लोगों का प्रेम स्नेह हैं जब अपनों का साथ मिलता है अपनों की बीच में पहुंचता हूं तो मुझे जनता के लिए कुछ अलग करने की चाहत रहती हैं एवं हमारे मार्गदर्शक केन्द्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल जी और जालम सिंह जी मुन्ना भैया एवं हमारे विधानसभा गोटेगांव संयोजक पंडित जी महाराज संतोष दुबे जी के द्वारा हम सबको मार्गदर्शन मिलता रहता है