अपने वर्चस्व की उलझन में उलझी पार्टियाँ शहर के अधुरे पडे विकास कार्यों वास्तविक मुद्दों पर किसी का ध्यान नही जनता के प्रति जिम्मेदार अधिकारी भी उदासीन

पिपरिया- कांग्रेस पार्टी के खेमे में उस समय उथल पुथल मच गई जब मंगलवारा चौक पर भाजपा जनता युवा मोर्चा नगर ग्रामीण मंडल का पोस्टर टंगा देखा जिसमे लिखा था कि जबसे कांग्रेस आई है विगत दिनों पिपरिया नगर एवं ग्रामीण पचमढ़ी रोड के गांव क्षेत्रों में जुआ सट्टा तेजी से फल-फूल रहा है प्रशासन ने इसे नहीं रोका तो आने वाले दिनों में धरना आंदोलन किया जाएगा। इसमें कुछ नेताओं और आपराधिक किस्म के लोगों का पुलिस से गठजोड़ माना जा रहा है। बैनर के नीचे भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर ग्रामीण पिपरिया लिखा गया था।
जैसे ही इस बैनर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नजर पड़ी उन्होंने अपने वरिष्ठ पदाधिकारियों को इसकी सूचना देकर अवगत कराया फिर क्या था आनन-फानन में अधिकांश कांग्रेसी पदाधिकारी मंगलवारा थाना पहुंचे वहां पर कांग्रेस सरकार पर बेनर के माध्यम से आरोप-प्रत्यारोप लगाने वालों संबंधित भाजपा पदाधिकारियों के खिलाफ एफ आई आर की कार्यवाही करवाई ।
दूसरी ओर पुलिस प्रशासन ने तुरंत ही इन बेनरों को उतरवाया ।
वही मंगलवारा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे का कहना है कि बेनर लगाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ एफ आई आर काटी गई है जांच पड़ताल की जा रही है जल्दी ही संबंधित लोगों के नाम जोड़े जायेगे
दूसरी ओर जहाँ बंद पडे विकास कार्यों की बात कि जाये तो इस ओर किसी का ध्यान केंद्रित नहीं है जैसे कि ओवरब्रिज का बंद पडा कार्य, शासकीय अस्पताल में डॉक्टरों की पूर्ण व्यवस्था, मछवासा नदी का अधूरा पडा कार्य ।
इनके अलावा जिम्मेदार अधिकारियों पर सवालिया निशान आज भी शहर में धड़ल्ले से बिक रही पालीथीन, होटलों ,व्यवसायिक केंद्रों पर घरेलू गैस का आज भी जारी है उपयोग, बिजली बिल समय पर लोगों के घरों तक नहीं पहुंच पा रहे, नकली तेल मसालों पर केवल औपचारिक कार्यवाही , शहर में जगह जगह संचालित है सब्जी दुकाने, लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाले केमिकल से फलों को पकाने वाले थोक फल गोदामों पर अभि तक नहीं प्रशासन की नजर।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129