जन्म से लेकर मौत तक मिलता रहेगा लाभ- सीएम शिवराज, भाजपा प्रत्यासी को हराने सभी गुंडे हुए एक – ठाकुरदास नागवंशी
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ बुधवार को प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने पिपरिया विधानसभा पहुंच मंगलवारा चौक पर आम जनसभा को संबोधित करते हुए योजनाओं की झड़ी लगा दी लाडली बहना योजना से लेकर आवास योजना, शिक्षा, रोजगार, विकास कार्य, किसान को लाभ जेसे मात्र 15 मिनिट में हर वर्ग के लिए लाभ की पोटली खोल देने वाले शिवराज मामा के आगमन पर जनता का उत्साह जन सैलाब के साथ अलग ही नजर आया ।
आम जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम आवास नही मिलने वालों को मुख्यमंत्री आवास दिए जाने की बात कही वही विधानसभा क्षेत्र ने दस सीएम राइज स्कूल खोलने, सरकारी स्कूल में बस, समर्थन मूल्य में मिलेगा लाभ, जैसी कई योजनाओं की झड़ी लगा डाली ।
वही विधानसभा प्रत्यासी ठाकुरदास नागवंशी ने संबोधन दौरान बताया की पहली बार ऐसा हुआ है जब सभी गुंडे मिलकर विधानसभा प्रत्यासी को हराने एक हो गए है मगर भाजपा में ऐसा नहीं है भाजपा ने शहर के सभी गुंडों को सलेंडर करने पर मजबूर कर दिया यह हमारा प्लस प्वाइंट है ।