
ब्राह्मण समाज द्वारा निशुल्क ब्लॉक स्तरीय कैरम प्रतियोगिता का आयोजन
ब्राह्मण समाज द्वारा निशुल्क ब्लॉक स्तरीय कैरम प्रतियोगिता का आयोजन सभी समाज के छात्र छात्राओं के लिए प्राइम मोटिवेशन इंस्टिट्यूट सीमेंट रोड पिपरिया में संपन्न हुआ जिसमें विभिन्न आयु के वर्ग के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम को मुख्यतः तीन श्रेणियों में बांटा गया था जिनमें मिनी 14 वर्ष एवं जूनियर 17 वर्ष एवं सीनियर 19 वर्ष के छात्र-छात्राएं शामिल हुए जिनमें मिनी प्रथम छात्रों में योगेश मांडला अभिषेक प्रजापति द्वितीय एवं तृतीय धैर्य साहू रहे एवं जूनियर छात्रों में प्रथम संदीप बैरागी दतिया सत्यम पटेल तृतीय शेखर केवट रहे एवं सीनियर में छात्रों में प्रथम आकाश का हार द्वितीय अनिरुद्ध मालवीय प्रति सुब्रत भार्गव रहे इसी श्रंखला में छात्रों में मिनी 14 वर्ष में प्रथम आयुषी शर्मा द्वितीय नंदिनी गट्टानी एवं तृतीय अंकिता कोरी रही तथा छात्राओं में जूनियर में प्रथम खुशबू मांझी द्वितीय महक अहमद एवं तृतीय में इफेक्ट खान रहे उक्त कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज द्वारा पंडित श्री आनंद प्रकाश शर्मा जिन्होंने लगभग हजार कविताओं का लेखन एवं प्रकाशन किया इस हेतु उनका समाज द्वारा सम्मान किया गया एवं इसी तारतम्य में श्री अरविंद शर्मा ब्लॉक खेल अधिकारी जिन्होंने क्षेत्र के लगभग सैकड़ों छात्र छात्राओं को विभिन्न खेलों के माध्यम से उनके उज्जवल भविष्य के पथ पर अग्रसर किया उनका भी सम्मान किया गया उक्त आयोजन को सफल बनाने में खेल शिक्षा अधिकारी अरविंद शर्मा प्रीतम पुरबिया राशिद शाह संध्या कहार हिमांशु त्रिवेदी एवं पंडित श्री पुरुषोत्तम शर्मा विक्की द्वारा पुरस्कार हेतु शील्ड प्राप्त की गई उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में पंडित श्री अनिल तिवारी श्री मोहन भार्गव श्री प्रीतेश भार्गव प्रकाश भार्गव अरविंद शर्मा हिमांशु त्रिवेदी शिवरतन व्यास आशु दुबे कमलेश भार्गव अजय भार्गव हेमंत पांडे अनुराधा शर्मा नीलम पचोरी मधु तिवारी ममता शर्मा याचना तिवारी आदित्य पलिया आदि लोगों का सहयोग प्राप्त हुआ