शिवराज बोले मै सरकार नही परिवार चलाता हू, बड़ी संख्या मे लोग पहुंचे सुनने, कहा शनिवार को जारी होगा विकास का संकल्प–पत्र
( ओकेश नाइक जिला ब्यूरो चीफ बैतूल )
आमला _ में सरकार नही परिवार चलाता हू मै बहनों को लाड़ली बहन से लखपति बहन भी बनवाउंगा हर घर से एक व्यक्ति को रोजगार से जोडूंगा मुझे अपने प्रदेश के पूरे परिवार के लोगो को सशक्त बनाना है किसानों को उन्नत कृषक बनाना है इसके लिए शनिवार को संकल्प–पत्र भी जारी किया जा रहा है ये बाते प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शनिवार को आमला-सारनी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ. योगेश पंडागरे के पक्ष मे आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कही, उन्होनें कांग्रेस पर तीखे वार करते हुए कहा कि कांग्रेस रिश्तो की बारिकियां नही जानती है वह केवल राज करना चाहती है यही कारण है कि कांग्रेस की सरकार ने सवा साल मे मेरी सारी योजनाएं बंद कर दी थी जिन्हें सरकार मे आते ही मैने वापस शुरू करवाया, आमला-सारनी के विकास के लिए पहली सीढी डॉ. योगेश पंडागरे है इसलिए उन्हें भारी मतो से जीतानें की अपील भी सीएम ने मंच से की मंच पर आमला-सारनी के भाजपा नेता मौजूद रहे, जबकि सभा मे भारी संख्या मे लोग उपस्थित थे ।
आमला-सारनी सहित प्रदेश को विकास से जोड़नें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा के दौरान कहा कि प्रत्येक परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार देकर सशक्त बनाया जाएगा, किसानों को फसलों का उचित दाम दिया जाएगा, 25 से 30 गावों के बीच मे सीएम राईज स्कूल होगा, 21 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं के खाते मे लाड़ली बहन योजना की राशि डालेगी, जिन बहनों के नाम छूट गए है पोर्टल खुलते ही उनके नाम जोड़े जाएंगे, बहनों को लखपति बहन बनानें के लिए योजना चलाई जाएगी, स्व सहायता समूहों के माध्यम से योजनाएं संचालित की जाएगी, गैस सिलेंडर 450 रूपए मे मिलेगा, गरीब परिवारों पर बिजली का भार केवल 100 रूपए तक आएगा, योग्य बच्चो को मुफ्त शिक्षा मिलेगी फीस, जिनके मकान कच्चे है उन्हें सीएम लाड़ली बहना आवास योजना के तहत मकान बनवाकर दिए जाएंगे, जिनके पास घर की जमीन नही है उन्हें आवास के पट्टे देकर बसाया जाएगा ।