
संघ संचालक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले शिक्षक पर कार्रवाई करवाने एबीवीपी का ज्ञापन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले सोमवार को पिपरिया के एबीवीपी छात्र संगठन ने पिपरिया तहसील पहुंच अनुविभागीय अधिकारी अनिशा श्रीवास्तव को ज्ञापन सौप संघ संचालक पर अभद्र टिप्पडी करने वाले शिक्षक पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है ।
ज्ञापन में बताया गया है की आरएसएस पर शासकीय कर्मचारी लगातार गलत कमेन्ट कर रहा है, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ समाज हित राष्ट्र हित में कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा संगठन है । शासकीय शिक्षक शिव शंकर दुबे द्वारा लगातार संगठन एवं संघ के संघचालक के विषय मे टिप्पड़ी की जा रही है जो की काफी निंदनीय है, जिसका हम विरोध करते है ओर शासकीय शिक्षक पर कार्यवाही की मांग करते है ।
अत: इस विषय पर शीघ्र संज्ञान लिया जाकर शिक्षक पर कार्रवाई की जाय जिससे भविष्य में कोई इस प्रकार का कार्य न कर सके एवं संघ की गरिमा यथावत बनी रहे ।