आदिवासी समाज का हाथ कांग्रेस के साथ- रामू टेकाम
ग्राम कामती में जनसभा को किया संबोधित
सोहागपुर/ माखननगर – सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवार सुबह से देर रात तक चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं और जनसभाओं को संबोधित कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील जनता से कर रहे है। कांग्रेस प्रत्याशी पटेल नेता नहीं बेटा चुनने की अपील जनता से कर रहे हैं सेमरी हरचंद पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने पटेल का स्वागत किया मुसलमानी मोहल्ले में आशीर्वाद लेने पहुंचे। मंगलवार को पटेल के समर्थन में मध्यप्रदेश आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम सेमरी हरचंद पहुंचे जहां आदिवासी समाज एवं कांग्रेस नेताओं द्वारा रामलीला चौक पर उनका ढोल नगाड़े आतिशबाजी कर स्वागत किया गया। जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी पटेल के साथ मप्र आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष टेकाम ने आदिवासी ग्रामों धाई, पाढ़ई,मगरिया, खापा, खड़पाबड़, ढाना, उरदोन, घोगरी, टेकापार, सेहरा, सारंगपुर आदि ग्रामों में जनसंपर्क कर पटेल के लिए वोट रूपी आशीर्वाद मांगा। वहीं ग्राम शिवपुर के नहर विभाग से सेवानिवृत मोहनलाल मीणा ने पुष्पराज पटेल की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ली यहां ग्राम बोरना से सेवानिवृत्ति एसडीओपी मदन कुमार मीणा, रामबाबू अग्रवाल, धर्मेंद्र पटेल, देवेंद्र ओंकारी, शाहरुख खान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। जनसंपर्क के पश्चात ग्राम कामती मे जनसभा को प्रत्याशी पुष्पराज पटेल एवं आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह दीवान सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पराज पटेल एवं आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा की 18 साल की सरकार पर आदिवासियों पर किए गए अत्याचारों के बारे में मंच से सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। पुष्पराज पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि यदि इस बार भाजपा की सरकार बन गई तो उनके द्वारा संविधान बदल दिया जाएगा। वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों में सेमरी हरचंद के उमेश मित्तल भी गांव गांव जाकर जनता से आशीर्वाद मांग रहे हैं। अब यह तो मतदाता ही तय करेंगे की वह किसे सर आंखों पर बिठाने वाले हैं। भाजपा प्रत्याशी द्वारा भी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कर वोट मांगे।