कांग्रेस प्रत्याशी पटेल का जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने किया तुलादान
निर्दलीयों की उपस्थिति ने मुकाबला बनाया दिलचस्प
सोहागपुर- सोहागपुर विधानसभा से चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे प्रत्याशियों द्वारा गांव गांव घूम कर प्रचार किया जा रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पराज सिंह पटेल ने सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र के माखन नगर ब्लॉक के आंखमऊ, गुजरवाबाडा़, मानेगांव, कोटगांव, ब्लॉक के आधा दर्जन गांवों में जनसंपर्क किया और मतदाताओं से जनसंपर्क कर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं। पुष्पराज सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के माखन नगर ब्लॉक के ग्राम बागरा तवा मे नुक्कड़ सभा को संबोधित किया जहां उनका ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया एवं पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा फलों से तुलादान किया गया, पुष्पराज पटेल को को जनसंपर्क के दौरान भारी जन समर्थन मिल रहा है उन्हें क्षेत्रीय प्रत्याशी होने का भी फायदा मिलने की संभावना विधानसभा चुनाव में क्षेत्र के लोगों को है। पुष्पराज पटेल द्वारा अपनी नुक्कड़ सभाओं में भाजपा प्रत्याशी और तीन बार के विधायक विजयपाल सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए 15 साल की नाकामियां जनता के बीच रखी जा रही है। विजयपाल सिंह ने नुक्कड़ सभा में जनता को उद्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि अगर पुष्पराज पटेल जीत गया तो क्षेत्र में 20-25 हजार विधायक होंगे उनके द्वारा गलत कहा जा रहा है 20-25 हजार विधायक नहीं विधानसभा क्षेत्र का हर एक मतदाता यहां का विधायक होगा। वहीं भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने संख्या में जनसभा को संबोधित करते हुए वोट मांगे। वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा भी घर-घर जाकर जनसंपर्क किया जा रहा है निर्दलीयों की उपस्थिति ने विधानसभा क्षेत्र का चुनाव रोचक बना दिया है।