दो पॉजिटिव बढ़े,कंटेन्मेंट जोन सहित नगर को किया सैनेटाइज

डेली ब्लास्ट,पिपरिया
कोरोना कहर में रोजाना संक्रमितो की संख्या बढ़ रही है। सोमवार को रक्षाबंधन के दिन दो और कोरोना पॉजिटिव चिन्हित हुए अब तक कुल 46 पॉजिटिव मरीज संख्या हो चुकी है इसमें से 10 मरीज रिकव्हर हो चुके है सोमवार शाम तक स्वस्थ्य मरीजो की संख्या बढ़ सकती है। एक्टिव मरीज संख्या फिलहाल 36 बताई जा रही है। कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देश पर सोमवार को नगरपालिका परिषद ने कंटेन्मेंट जोन सहित शहर को सैनेटाइज किया।

सीएमओं विनोद कुमार प्रजापति ने बताया कि कंटन्मेंट जोन पोस्ट ऑफिस, रेलवे कॉलोनी, एसडीएम कार्यालय क्षेत्र परिसर,सरकारी अस्पताल, क्वारंटीन सेंटर आरएनए स्कूल,हथवास,सेंट जोसफ स्कूल को सैनेटाइज किया गया है

इसके बाद शहर की गलियो,वार्डो,दुकानों को सैनेटाज किया गया। कोरोना संक्रमण के बीच पचमढ़ी में दो नवयुवकों के डूबने की खबर लगते ही एसडीएम,एसडीओपी,तहसीलदार घटना स्थल पर पहुंच रेस्क्यू करवाने में जुटे है लेकिन 20 घंटे बाद भी नवयुवकों का कुछ पता नही चल पाया है। त्यौहार के दिन विभागीय अधिकार घर परिवार से दूर कर्तव्य पर जुटे है हमें कोरोना संक्रमण से बचने जागरुक होना चाहिए प्रशासन के निर्देशों का तो हम पालन कर रही सकते दूसरों को भी मास्क लगाने,सेनेटाइजर का उपयोग निरंतर करने और खास तौर से फिजिकल डिस्टेंस का पालन करने प्रेरित कर अपनी नैतिक जवाबदारी का निर्वाह भी कर सकते है।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129