पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 27 वर्षों से फरार आरोपी को किया गिरफतार
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह के दिशा निर्देश पर लगातार पुलिस द्वारा फरार वारेंटियो को तलाश कर गिरफ्तार कर रही है ।
इसी कड़ी में पिपरिया मंगलवारा थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि 27 वर्षो से फरार आरोपी मुकेश पिता चेतराम केवट अपने घर करवाचौथ मनाने आया है, तभी एक टीम का गठन कर त्वरित ही टीम को रवाना किया गया, टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को उसके घर ग्राम रेसलपुर थाना इटारसी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की ।
इस कार्यवाही में आरोपी को गिरफ्तार करने में सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह राजपूत, आरक्षक नितेश दवंडे, संजय कुशवाह की सराहनीय भूमिका रही ।