एसएसटी दल ने जांच के दौरान दो कार से जब्त किए नगदी 5,60,800 रूपए
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ निर्वाचन आयोग के आदेश पर विधानसभा क्षेत्रों में लगातार कार्रवाई की जा रही है ।
इसी कड़ी में पिपरिया विधानसभा अंतर्गत ग्राम सिवनी के चैक पोस्ट पर एस.एस.टी. दल ने अनस पिता आरीफ खान निवासी भोपाल की गाड़ी क्रमांक MP04- CG- 2757 से 98000/- (अन्ठानवे हजार रुपये ) तथा दिनांक 01/11/2023 को संजीव सिंह ठाकुर पिता गुलाम सिंह ठाकुर निवासी किवली तहसील बरेली जिला रायसेन की गाड़ी क्रमांक MP04 ZJ 2635 से 4,62,800 चार लाख बासठ हजार आठ सौ रुपये) की राशि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने पर जप्त की है ।
उक्त कार्रवाई के दौरान एस.एस.टी. दल प्रभारी सुनील कुमार धुर्वे कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, सांडिया चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह कुशवाहा, पटवारी मूरत शाह परते, आरक्षक प्रेमशंकर सिल्पी, अजय सिंह, अमरनाथ, रामकुमार गोप, अनिल कुमार पाण्डेय, सचिव सुनील दुवे के साथ रेलवे सुरक्षा का बल उपस्थित रहा ।