नशे की हालत में एंबुलेंस ड्राइवर लड़की के साथ हाइवे पर अश्लील हरकतें के साथ देखा गया
नर्मदापुरम । एंबुलेंस को अति आवश्यक सेवा में माना जाता है एंबुलेंस के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रपति का काफिला भी रुक जाता है कितना भी जरूरी काम हो एंबुलेंस के लिए लोग रास्ता छोड़ देते हैं इसी एंबुलेंस के कर्मचारी ड्राइवर हवस और नशे के चलते अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से चूक जाए तो ऐसे में मरीजों की जान पर बन आती है। कई बार तो मरीजों की रास्ते में ही मौत हो जाती है वह इलाज के लिए निर्धारित अस्पताल पहुंच ही नहीं पाते ऐसा ही एक मामला सोहागपुर में बीति रात देखने को मिला एक एंबुलेंस का ड्राइवर लगभग 2 घंटे तक दारू पीकर हंगामा करते और युवती के साथ सरेआम अश्लील हरकत करते देखा गया। स्टेट हाइवे 22 पर सोहागपुर के सबसे व्यस्ततम पेट्रोल पंप चौराहा स्टेडियम के कोने वाले रास्ते के पास एक महिला की उपस्थिति में एक अज्ञात युवती के साथ दो लड़कों द्वारा झूमा झपटी करते हुए राहगीरों द्वारा देखा गया । प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार एंबुलेंस क्रमांक cg 04 ns 4192 नर्मदापुरम की ओर से आकर पेट्रोल पंप सोहागपुर के पास खड़ी हुई । इस एंबुलेंस से एक युवती और महिला उतरी जहां पर पहले इंतजार कर रहा एक युवक एंबुलेंस में बैठी महिला युवती वा ड्राइवर के बीच बहस होती है दोनों में युवती को लेकर गाली गलौज होने लगती है। कहा सुनी से शुरु हुई बात उक्त दोनों युवकों द्वारा लोगो के अनुसार महिला के साथ खींचातानी शुरू हो जाती है है बुरी नियत के चलते एंबुलेंस का ड्राइवर युवती को स्टेडियम के अंदर ले जाने का प्रयास करता है । युवती को अन्य युवक खींचकर पेट्रोल पंप चौराहे पर ले आता है और एंबुलेंस का ड्राइवर द्वारा राहगीरों और आम आदमियों की परवाह किए बगैर सरेराह एंबुलेंस के पास खड़े होकर बोतल से दारू पी जाता है और महिला और युवती को लेकर ड्रामा होता है । एम्बुलेंस के ड्राइवर द्वारा ऐसी अश्लील हरकतें होता देख पेट्रोल पंप के आसपास खड़े व्यापारी और युवाओं द्वारा विरोध करते हुए डाट फटकार लगाकर वहां से एंबुलेंस को भगाया गया । यही एंबुलेंस ड्राइवर 1 घंटे बाद बरवानी नदी के पुल पर एम्बुलेंस खड़ी कर अश्लील हरकत करते मिला। बरवानी पुल पर एंबुलेंस में महिला और युवती थी जिसमें युवती के साथ ड्राइवर द्वारा अमर्यादित हरकते देखा गया । संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ी एंबुलेंस को दो जागरूक लोगो द्वारा देखने के बाद ड्राइवर से पूछने पर कि यहां क्यों खड़े हो और महिला और युवती एंबुलेंस में क्यों बैठी है , का जवाब एक ही मिला कि वह फूफा का इंतजार कर रहा है । युवाओं द्वारा उसका वीडियो लिए जाने लगा चौकी प्रभारी को सूचना फोन पर दी जाने लगी तब ड्राइवर एंबुलेंस को तेजी से पिपरिया की ओर लेकर भाग गया। सवाल यह है कि प्रशासन के अनुसार एंबुलेंस में GPS लगाया गया है । यदि GPS लगा है तो फिर करीब एक दो घंटे से एंबुलेंस शोभापुर और सोहागपुर के बीच घूमती रही तो जवाबदार अधिकारी क्या कर रहें थे। कही ना कहीं एंबुलेंस का मरीज इंतजार करते हैं कब किसको कहां आवश्यकता पड़ जाए यह सरासर मरीजों की जान से खिलवाड़ का मामला है नशे की हालत में एंबुलेंस ड्राइवर द्वारा सरेराह हरकते करते रहा। मामले में जिम्मेदार भी जानकारी देने के बाद अपनी जिम्मेदारी को एक दूसरे पर थोपते नजर आए। थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल द्वारा बताया गया कि जानकारी मिली है , हमारे द्वारा सीबीएमओ और हेड क्वार्टर पर सूचना भेजी जाएगी जहां से कार्यवाही होगी। तो वहीं सीबीएमओ संदीप कीरकिट्टा द्वारा बताया गया मेरे संज्ञान में नही है जानकारी प्राप्त कर उचित कार्यवाही की जायेगी। बड़ी लापरवाही का मामला है अधिकारियों को इसमें ध्यान देकर सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है।