पचमढ़ी रोड थाने के पास तीन बाइक आपस में टकराई
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ मंगलवार दोपहर पचमढ़ी रोड थाना क्षेत्र से मात्र 200 मीटर की दूरी पर दो बाइक आमने सामने से टकरा गई इसी बीच एक ओर बाइक सवार भी इसी दुर्घटना का शिकार हो गया घटना में एक युवक राहुल उर्फ हमीर पटेल पिता साहब सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बीजनवाडा को काफी चोटें आई है वही दो अन्य को मामूली चोट आई है, उक्त घटना को देख स्थानीय युवक राजकुमार मालवीय, ब्रजेश पटेल एवं लल्ली ने तुरंत घायल को सवारी ऑटो की मदद से शासकीय अस्पताल पहुंचाया जिसकी सभी ने सराहना की ।
वही डॉ. पूजा सिंह ने बताया कि घायल को काफी छोटे आई है प्रत्मिक उपचार दिया गया है ज्यादा गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल नर्मदापुरम रिफर किया जा रहा है ।