साज गाज ओर भारी जनसमर्थन के साथ भाजपा प्रत्याशी ठाकुरदास नागवंशी पहुंचे नामांकन दाखिल करने
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ विधानसभा निर्वाचन नामांकन के अंतिम दिन भाजपा नेता ओर तीन बार विधायक रहे भाजपा प्रत्यासी ठाकुरदास नागवंशी अपने समर्थको के साथ तहसील कार्यालय नामांकन जमा करने पहुंचे ।
सुबह से ही काफी संख्या में भाजपा समर्थक पुराना गल्ला मंडी स्तिथ भाजपा कार्यालय पहुंचे साज गाज ओर भारी जनसमर्थन के साथ ईश्वर का आशीर्वाद लेकर विशाल रैली निकाल तहसील कार्यालय पहुंचे ओर नामांकन जमा किया गया ।
मीडिया से चर्चा के दौरान भाजपा प्रत्याशी ठाकुरदास नागवंशी ने बताया की जनता का प्यार उन्हे वापस लेकर आया है रही विकास की बात वो जनता ने अभी तक साफ साफ देखा है वही शिक्षा, स्वास्थ, नगर का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी ।