कर्मचारी ने दुकानदार को लगाया 55 हजार रुपए का चूना, रुपए लेकर हुआ चंपत
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ मंगलवारा बाजार स्थित एक कपड़ा व्यापारी के कर्मचारी ने दुकानदार को 55000 रुपए का चूना लगाकर चंपत हो गया जिसकी शिकायत दुकानदार ने स्टेशन रोड थाने में दर्ज कराई है ।
दुकानदार शेख ताहिर से प्राप्त जानकारी के अनुसार इनकी मंगलवारा बाजार में मीठी गली स्थित ताहिर सूट्स पर लगभग 10 वर्षों से कार्यरत एक कर्मचारी मुकेश सराठे उर्फ बज्जू निवासी लोहिया वार्ड को इन्होंने घर से 55000/- रुपए लाने को कहा था, घर से 55000/- रूपये लेकर चला युवक दुकान नहीं आया चंपत हो गया, उसका मोबाइल नम्बर बंद भी आ रहा है और उसका कोई पता नहीं चल रहा है, जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है ।
वही स्टेशन रोड थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक एम एस ठाकुर ने बताया कि उक्त मामले में शिकायत प्राप्त हुई है मामले को संज्ञान में ले लिया गया है जांच की जा रही है ।