
एसटीआर के वागरा बफर के परसापानी क्षेत्र में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस जुटी जांच में
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के वागरा बफर रेंज के परसापानी क्षेत्र में बुधवार शाम अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, अज्ञात शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षेत्र की जांच की शव करीब 5 – 6 दिन पुराना बताया जा रहा है, अज्ञात शव किसका है और जंगल में कैसे पहुंचा इसकी जांच माखननगर पुलिस द्वारा की जा रही है ।
एसडीओपी संजू चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार शाम को शव मिलने की सूचना मिली शव पुराना होने के चलते डीकंपोज होना शुरू हो गया था अज्ञात व्यक्ति के शव को माखननगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवाया गया है जहां गुरुवार सुबह उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा वहीं आसपास के थानों से गुमशुदा लोगों की जानकारी ली जा रही है ताकि मृतक की शिनाख्त करने में मदद मिल सके ।
वन विभाग की जंगल गश्त पर उठ रहे सवाल
वन विभाग द्वारा लगातार बफर क्षेत्र ( जंगल में ) में गश्त की जाती अज्ञात व्यक्ति का शव करीब 5 से 6 दिन पुराना बताया जा रहा है इतने दिनों से वन विभाग के अधिकारी ओर कर्मचारियों को शव क्यों नहीं दिखा ये भी जांच का विषय है ।