पिपरिया शहर में धूमधाम से मनाया गया दशहरा पर्व, 65 फिट रावण के पुतले का श्रीराम ने किया दहन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ पिपरिया में दशहरा पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया यह दिन दुर्गा विसर्जन से शुरू हुआ सुबह से ही शहर में विराजी दुर्गा प्रतिमाओं को आदर्श आचार संहिता के नियम अनुसार विदा किया गया, सांडिया स्तिथ मां नर्मदा नदी में पुलिस प्रशासन की देख रेख में शांति पूर्वक विसर्जन किया ।
इतवारा बाजार दशहरा मैदान में 65 फिट रावण को देखने काफी संख्या में जनता पहुंची रावण दहन से पूर्व श्रीराम लक्ष्मण का विधि विधान से पूजन अर्चन कर भव्य शोभायात्रा निकाली गई इसके बाद श्री राम का रूप धारण किए युवक ने हनुमान के कंधे पर विराजमान होकर विशालकाय रावन का दहन किया गया ।
परंपरा अनुसार रावण दहन के बाद राम सत्ता का आयोजन किया गया जिसमे करीब 20 भजन मंडली ने पहुंच जनता को गीत एवं भजन के माध्यम से मंत्र मुग्ध कर दिया ।
इस दौरान जिला दिशा निगरानी समिति सदस्य (भारत सरकार) अरविंद राय, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति नीना नागपाल, ममता नागवंशी, अर्चना श्रीवास्तव, पार्षद श्रीमति कोशल्या ठाकुर, बलराम ठाकुर आदि अतिथि उपस्थित रहे ।