दुर्गा प्रतिमा विसर्जन से पूर्व थाना प्रभारी ने चौकी प्रभारी एवं स्टाफ के साथ किया घाटो का निरीक्षण
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ रविवार को मंगलवारा थाना प्रभारी गिरीश कुमार त्रिपाठी ने सांडीया चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह कुशवाहा, सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह राजपूत एवं स्टाफ के साथ सांडिया में दुर्गा विसर्जन व्यवस्था हेतु साड़ियां के नर्मदा के बाजार घाट, सीताराम घाट, सिवनी घाट की सभी में व्यवस्थाएं देखी, विसर्जन स्थल में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए हाइड्रोलिक मशीन के साथ पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की जाएगी ।
आपको बता दे की सभी घाटों में लगभग 400 से अधिक प्रतिमाओं का विसर्जन होता है पर्याप्त पुलिस व्यवस्था के साथ गोताखोर, मोटरवोट के साथ उपस्थित रहेंगे ।
वहीं थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने सभी दुर्गा प्रतिमा आयोजनकर्ता से अपील कि है शाम 7:00 बजे के पूर्व दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन करना सुनिश्चित करें, दशहरा एवं दुर्गा विसर्जन के समय किसी भी प्रकार का नशा ना करें, दुर्गा विसर्जन शांतिपूर्वक हो इसका ध्यान रखा जाए, पर्याप्त पुलिस व्यवस्था सभी घाटों पर लगाई जाएगी ।
आसपास के ग्राम चौकीदारों के अलावा ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का सहयोग भी लिया जाएगा साथ ही दशहरा एवं दुर्गा विसर्जन में डीजे पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा ।