राजस्व विभाग ने बाउंड ओवर कार्रवाई को लेकर पिपरिया के दोनों थानों में लगाया एक दिवसीय कैंप
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया_ विधानसभा निर्वाचन से पूर्व जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पिपरिया के दोनों थाने में बाउंड ओवर कार्रवाई को लेकर एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया ।
एसडीएम संतोष तिवारी के अनुसार 110 लोगो को बाउंड ओवर के लिए चिन्हित किया गया है अगर ये लोग समय सीमा पर कैंप में नहीं पहुंचते तो उचित कार्रवाई की जाएगी साथ ही 110, 107, 16 की कार्रवाई भी की जा सकती है ।
आपको बता दे की भारतीय दंड संहिता की धारा (122) अंतर्गत ऐसे लोग जो शांति भंग कर सकते हैं, उनसे लिखित में सहमति मांगी जाती है कि वे जानबूझकर शांति भंग या ऐसा कोई कृत्य नहीं करेंगे जिससे सिस्टम में बाधा उत्पन्न हो और यदि वे ऐसा करते पाए जाते हैं तो उन्हें सजा दी जा सकती है ।
कैंप के दौरान नायब तहसीलदार दिनेश मेहता, तीरथ लाल इरपाची, एसडीएम रीडर प्रीतम सिंह ठाकुर, तेजराम सोनी, सुनील राय, रितेश विश्वकर्मा, अरविंद परते, दुर्गेश रघुवंशी, दीपक नागले सहित स्टेशन रोड थाना, मंगलवारा थाने का स्टाफ मौजूद रहा ।