खापरखेड़ा और ढाडिया के बीच बाइक सवार को बाइक सवार ने मारी टक्कर तीन लोग हुए घायल
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ बरेली स्टेट हाईवे ग्राम खापरखेड़ा और ढाडिया के बीच दुर्घटना संभावित क्षेत्र में एक बाइक सवार ने दूसरे बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें रामकृष्ण बैरागी और बाबूलाल बैरागी को चोटे आई हैं ।
उक्त मामले की जानकारी देते हुए प्रधान आरक्षक सुनील मरकाम ने बताया कि हंड्रेड ट्रायल पर इवेंट्स प्राप्त होने पर चालक मनमोहन सिंह के साथ घटनास्थल पहुंचे और घायलों को शासकीय अस्पताल लाया गया ।
उक्त घटना के संबंध में बताया गया कि यह लोग बाइक से जा रहे थे तभी पीछे से शहजाद मुस्तफिर खान ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें यह लोग घायल हो गए इसमें शहजाद मुस्तफिर खान भी घायल हुआ है, फिलहाल घायलों को शासकीय अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है प्राथमिक उपचार दिया गया मामले में विवेचना की जा रही है ।