शिवपुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्कर व एक अन्य को पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ जिला निर्वाचन से पूर्व जिला अधिकारियो के आदेश पर पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार सर्चिंग अभियान चलाकर आरोपियों की धड़पकड़ कर अवैध गतिविधियों को रोकने के प्रयास किए जा रहे है ।
इसी कड़ी में 1 किलो 300 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 20000 रूपये एवं एक पिस्टल जिसकी मैगजीन मे 01 जिंदा कारतूस व 01 खोका चले राउंड के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।
थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विवेक यादव ने बताया की घटना की जानकारी लगते ही टीम गठित कर अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं व्यवसाय करने वाले एवं अवैध देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस रखने वाले 02 आरोपी को पकड़ा है, थाना प्रभारी यादव के अनुसार मुखबिर की सूचना पर यात्री प्रतीक्षालय जाट गुराडिया तिराहा ग्राम चापडाग्रहण के पास घेराबंदी कर बताये गये हुलिये के आदमी को पकड़ा गया जिसका नाम मोहन पिता शिवराम जाट उम्र 47 साल नि. जाटगुराडिया का होना बताया तलाशी लिए जाने पर 1 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया जिस पर एनडीपीएस अंतर्गत कार्रवाई की गई है ।
इसी कड़ी में ग्राम पगढाल में अमलाड़ा रोड पर नहर की पुलिया के पास एक आदमी को पकड़ा गया जिसका नाम राजकुमार पिता भैरोसिंह खंगार उम्र 23 साल निवासी खंगार मोहल्ला टिमरनी हाल अमलाडाकला का होना बताया गया तलाशी लेने पर एक देशी पिस्टल एवं जिंदा कारतूस होना पाया गया जिन्हें न्यायालय पेश किया गया ।