अवैध शराब के विरुद्ध पिपरिया पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई 30 देशी,70 विदेशी क्वार्टर शराब जब्त, दो प्रकरण कायम
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ विधानसभा क्षेत्र में आगामी चुनाव को लेकर जिला पुलिस अधिकारियो के आदेश पर स्टेशन रोड थाना पुलिस एवं मंगलवारा थाना पुलिस द्वारा शहर में लगातार अवैध मादक पदार्थों के परिवहन निर्माण एवं विक्रय पर रोक लगाने लगातार कार्रवाई की जा रही है ।
इसी कड़ी में स्टेशन रोड थाना पुलिस ने ग्राम झिरिया निवासी 35 वर्षीय महिला पति छोटेलाल ठाकुर के घर से 30 क्वाटर देशी शराब व 20 क्वार्टर गोवा विदेशी शराब जब्त की है साथ ही आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है ।
वही मंगलवारा थाना पुलिस ने ग्राम सौजनी में दबिश देकर 50 क्वार्टर अंग्रेजी शराब जब्त की गई है जिसमे 50 वर्षीय हेमराज पिता जयराम पटेल पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई ।