
अमानक खाद्य पदार्थो व थोक दूकानदारों की दुकानों के संबंध में राजस्व विभाग की कार्यवाही पर खडे हुए कई सारे सवालिया निशान
पिपरिया- दीपावली के ठीक एक दिन पहले राजस्व विभाग की टीम ने शहर में ताबडतोड कार्यवाही व औचक निरीक्षण से दुकानदारों में हड़कंप मच गया कहीं पर दुकानों से अमानक खाद्य पदार्थ सामग्री मिली, पुरानी बस्ती से 8 बोरियों में करीब 2किव्टल 40 किलो दूषित मावा पाया गया तो कहीं से फटाके जप्त किये होलसेल दुकानों पचमढी रोड़ स्थित अमृत किराना के साथ मनोहर स्टोर्स ,सब्जी मंडी स्थित राजश्री गोदाम सील किया गया इन दुकानों पर भारी मात्रा में अमानक वस्तुए जैसे रंग बिरंगी टाफिया, कुरकुरे, बिस्किट खराब लड्डू कीड़े लगी सोन पपड़ी 2 साल पुरानी गुलकंद और भी बहुत कुछ ।
साथ ही इसकी जानकारी अनुबिभागीय अधिकारी ने फोन पर जिले के आला अधिकारियों को दी ।
इस सारे घटनाक्रम के बाद ठीक दुसरे दिन मतलब कि दीवाली के दिन लगभग 2से 3बजे के बीच राजस्व विभाग की टीम मनोहर स्टोर्स दुकान कुछ रसूखदार लोगों के साथ पहुंची ताले खोले गए होशंगाबाद से जिला
खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग से लीना नायक ने जाँच के लिए सेम्पल बटोरे बताया गया कि दूषित सामग्री नपा के माध्यम से नष्ट कराई पर भारी मात्रा में रखी सामग्री मात्र औपचारिकता के आधार पर नष्ट करवाई गई वही सब्जी मंडी स्थित राजश्री के बिल अचानक रातों रात आखिर कैसे हो गये पूरे इस प्रकार की जाँच इस कार्यवाही पर कई प्रकार के सवालिया निशान और प्रश्न चिन्ह खड़े करता है ।
अब आगे सबसे बडा सवाल क्या भारी मात्रा में दूषित खाद्य सामग्री से लवरेज अमृत किराना दुकान पर वास्तविकता के आधार पर कार्यवाही होती हैं कि नही या मामला इसी प्रकार आनन-फानन में सलटा दिया जाएगा।
इस पान मसाला छोटे बच्चों के मटेरियल और राजश्री की दुकान के स्टाक पर जब सवाल पुछा तो पढिए साहब का जबाब- बिना लेवल की जो सामग्री थी इसको हमने सूचीबद्ध कर केस बना लिया है फूड एंड सेफ्टी की स्पेक्टर आई हुई है इस दूषित खाद्य सामग्री को डिस्ट्रॉय किया जाएगा जांच के लिए सैंपल भी लिए गए हैं जिनको लैब मैं भेजा जाएगा।
राजश्री पाउच के बिल देख लिए गए हैं इन बिलों का मिलान हो गया है लेकिन जब संबंधित मीडिया कर्मी द्वारा टोटल स्टाक की बात की जानकारी पर सवाल पूछा गया तो साहब जबाब नही दे पाये बोले देखकर बताता हूँ ।