सीमेंट रोड़ पर बैंक में पैसे जमा करने गए शख्स का चलती गाड़ी से अज्ञात ने चुराया ₹1,26,000 बैग
सोमवार दोपहर सरदार वार्ड निवासी दीपक साहू का लगभग सवा लाख रुपए से भरा बैग चलती गाड़ी से अज्ञात चोर चुरा ले गए दीपक साहू ने बताया की यह अपने निजी कार्य से पंजाब बैंक में पैसे जमा करने गए भीड़ अधिक होने के कारण एवं लंच टाइम का समय होने पर यह अपने घर वापस जा रहे थे इनका 1,26,000 से भरा बैग गाड़ी पर टांग कुछ ही दूर चले जब बैग पर नजर डाली तो बैग गायब था फरियादी ने उक्त शिकायत मंगलवारा थाने पहुंच दर्ज कराई है जिसपर संज्ञान लेकर तुरंत पुलिस ने मौका स्थल पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी बैंक एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है चलती गाड़ी से बैग गायब होने का यह मामला शहर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।