आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सघन वाहन चेकिंग अभियान,26 वाहनों से वसूले ₹22500
नर्मदापुरम। विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन अधिकारी जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के आदेश पर एवं पुलिस अधीक्षक गुरु करण सिंह के दिशा निर्देश में जिले भर में लगातार सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में नर्मदा पुरम आरटीओ अधिकारी निशा चौहान द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान 26 वाहन चालकों पर 22500 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई है यातायात अधिकारी निशा चौहान ने बताया कि जिला अधिकारियों के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है जिसमें शुक्रवार को नर्मदा पुरम के सीमा से लगे हुए स्टेट हाईवे पर वाहनों की चेकिंग की गई साथ ही यह कार्रवाई लगातार जारी रहेही।