तहसील कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय शख्स ने अपने ही घर में लगाई फांसी हुई मौत
गुरुवार शुक्रवार दर्मयानी रात तहसील कालोनी तहसील परिसर के बाजू में निवासरत एक 40 वर्षीय शख्स ने घर के पंखे पर फांसी का फंदा डालकर फांसी लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। मृतक युवक का नाम धर्मेंद्र कुमार मेहरा बताया जा रहा है । कुछ दिन पूर्व उनकी दिमागी हालत कमजोर हो गई थी जिससे यह लापता था दो दिन पूर्व भी यह घर लौटा था और लगभग स्वस्थ हो रहे थे ।
पुलिस के अनुसार फांसी क्यों लगाई गई है कारण अज्ञात है मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है शव का पोस्ट मार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया है मामले की जांच की जा रही है।