
नर्मदापुरम के ब्रजेश भदौरिया एक बार फिर जबलपुर में बिखेरेंगे अपने रंग
नर्मदापुरम के ब्रजेश भदौरिया एक बार फिर जबलपुर में बिखेरेंगे अपने रंग
नेशनल प्लेयर ब्रजेश भदौरिया पिता श्री सीताराम भदौरिया
राज्य स्तरीय सेस्टोबॉल टीम में नर्मदापुरम की और से नेतृत्व करेंगे। ब्रजेश 18 मई को भोपाल से अपनी टीम के साथ जबलपुर के लिए रवाना होंगे।पहले भी भदौरिया पंजाब, हैदराबाद, में नर्मदापुरम का नाम रोशन कर चुके हैं
परिवार और मित्रों के द्वारा नर्मदापुरम का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाओं के साथ उन्हें रवाना किया जा रहा है