क्षत्रिय समाज महिला मंडल ने मनाया हरियाली तीज
आमला – क्षत्रिय समाज की महिलाओं ने हरियाली तीज के अवसर पर गोविंद कालोनी में कार्यक्रम आयोजित किया ।
सावन में जहां चारो तरफ हरियाली छाई है, रिमझिम फुहारों के बीच उत्सवों की धूम है ।
सावन में विशेष तौर पर झूला बांधा जाता है, महिलाए, युवतियां एवं बच्चे झूले का आनंद लेते है।
कार्यक्रम में समाज की महिलाएं उपस्थित रहीं, सभी ने एक दूसरे को उपहार दिए और सावन के अवसर पर झूला झूलकर परम्पराओं को जीवंत किया ।