एक्सिस बैंक में हुए गोल्ड लोन घोटाले के तीन ओर आरोपी गिरफ्तार
पिपरिया। विगत माह पिपरिया की एक्सिस बैंक में हुए गोल्ड लोन घोटाले को लेकर फरार तीन ओर आरोपी पुलिस के हाथ लगे है मंगलवारा थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया की कुछ दिनों पूर्व गोल्ड लोन घोटाले को लेकर बैंक के
6 कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था
जिसमे अशोक कुमार अग्रवाल एक्सिस बैंक लिमिटेड नर्मदापुरम ने पूर्व में एक्सिस बैंक में हुए गोल्ड लोन से संबंधित शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसकी जांच उपरांत प्रथम दृष्टया (1)रामकुमार रघुवंशी शाखा प्रबंधक आत्मज अशोक कुमार रघुवंशी ग्रेट सीनियर मैनेजर कर्मचारी निवासी सोहागपुर, (2)रोहित रघुवंशी पिता भगवत सिंह रघुवंशी गोल्ड लोन ऑफीसर निवासी सोहागपुर, (3)अनिल पटेल पिता श्री राममूर्ति पटेल ऑपरेशन हेड निवासी पामली, (4)गोल्डी पिता अजय कहार सेल्स ऑफिसर ग्रेड असिस्टेंट मैनेजर तिलक वार्ड पिपरिया, (5)शैलेंद्र सोनी एसके ज्वेलर्स ब्रांच गोल्ड वैल्यू सीमेंट रोड पिपरिया,(6) आनंद सोनी कृष्णा ज्वेलर्स न्यू गोल्ड लोन व वैल्यूवर निवासी सीमेंट रोड पिपरिया के खिलाफ धारा 420,409, 34 आईपीसी का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
जिसमे रामकुमार रघुवंशी, रोहित रघुवंशी,गोल्डी कहार पहले से ही न्यायायिक अभिरक्षा में पहुंचा दिए गए है इनमे फरार चल रहे आनंद,शैलेंद्र व अनिल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्हे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।