आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व आदर्श आचार संहिता के चलते लायसेंसी शस्त्र थानों में जमा
पिपरिया। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर और आदर्श आचार संहिता के लगते ही जिला पुलिस अधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के आदेश पर समस्त लाइसेंसी शास्त्रधारियों को थाने में अपने-अपने अग्निशस्त्र जमा करने आदेशित किया गया है निर्वाचन आयोग के अनुसार आगामी चुनाव में किसी भी प्रकार का कोई विघ्न अथवा बलवा ना हो चुनाव शांति पूर्ण ढंग से निपटाए जा सके इसीलिए पुलिस प्रशासन द्वारा समस्त शास्त्रधारियों को आदेशित किया गया है साथ ही आदेश के अनुसार विशेष सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी थाना पुलिसकर्मी निर्वाचन क्षेत्र में ड्यूटी लगाए गए अधिकारी एटीएम बैंक व अन्य ऐसी प्रतिष्ठान जिसने सुरक्षा की अत्यंत आवश्यकता होती है उन पर यह नियम लागू नहीं किया गया।