
नाली के पास मिला नवजात,कुकर्म छिपाने मासूम की जान ली
पिपरिया ।सुबह जयप्रकाश वार्ड मैं नाली के पास कचरे में नवजात शिशु के पड़े होने की खबर से वार्ड में हलचल मच गई। नागरिकों ने स्टेशन रोड पुलिस को सूचित किया एसआई रमेश नागले एएसआई शाक्य तत्काल घटना मौके पर पहुंचे एसआई नागले ने बताया 6:00 से 7:00 माह फीमेल मृत शिशु है नाली के पास कचरे में मिला है। नवजात को तत्काल पीएम के लिए सीएससी भेज कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है। लोग संतान प्राप्ति के लिए ईश्वर से मिन्नतें करते हैं वहीं दूसरी तरफ कुकृत्य करने वाली कुछ महिलाएं अपने पाप को छुपाने के लिए नवजात शिशुओं की जान से खिलवाड़ करने से नहीं चूकती। लोगों का कहना है नवजात को जन्म देकर किसी को सौंप देती लेकिन उसे इस हालत में कचरे में फेंकना महापाप है।