न्याय यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत और मिल रहा जन समर्थन, धमकी से नही रोक पाएंगे हमारा अभियान _ निशा बांगरे
( ओकेश नाइक जिला ब्यूरो चीफ बैतूल )
बैतूल, सारणी _ दोपहर विश्राम के बाद न्याय पदयात्रा वार्ड क्रमांक 23 पाथाखेड़ा सारनी पहुंची जहां वर्तमान पार्षद व नगर वासियों ने यात्रा का पुष्पवर्षा से जोरदार स्वागत किया जहाँ नगर वासियों के साथ संवाद एवं न्याय पद यात्रा का लक्ष्य निशा बांगरे द्वारा जनता को बताया गया ।
लोगों को अपने संबोधन के दौरान निशा बांगरे ने प्रारम्भ से सरकार व प्रशासन द्वारा किस तरह उन्हें व उनके परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है बताया साथ ही उपस्थित महिलाओं द्वारा भी निशा बांगरे के समर्थन में व सरकार के विरोध में अपने विचार प्रकट किये ।
इसके बाद यात्रा वर्ड क्रमांक,18 संत गुरुनानक वार्ड पहुंची जहाँ नगरवासियों के साथ बड़े जुलूस के साथ नारेबाजी करते हुए डॉ. भीमराव अम्बेडकर कि प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, साथ ही लांस नायक शहीद सुनील पंवार को पुष्पांजली दी गयी व वीर पुरुषों को नमन किया गया ।
उल्लेखनीय है कि इस न्याय यात्रा से विरोधी भयभीत हो गए है और एन केन प्रकारेण इस न्याय यात्रा को बाधित करने में कोई कमी नही छोड़ रहे है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण सारणी में देखने को मिला जहां यात्रा के सभा स्थल पर कार्यक्रम के दौरान बिजली काट दी गई।सभा को रोकने का पूरा पूरा प्रयास किया गया।विभिन्न व्यवधान उत्पन्न किये गए।बिजली काटने से सभा स्थल पर अंधेरा हो गया इस दौरान उपस्थित लोगों में से अंधेरे का फायदा उठा कर कुछ असामाजिक तत्व के लोगो ने जो सम्भवता किसी राजनीतिक दल के भी हो सकते है इनके द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई कहा गया कि आपको डंपर से कुचल देंगे यात्रा पर गाड़ी चढ़ा देंगे।यात्रा को बंद करो इसे हम आगे जाने नही देंगे ।
इस घटना के बाद भी यात्रा के लोगो का मनोबल कम नही हुआ निशा बांगरे का कहना है कि न्याय यात्रा किसी भी परिस्थिति का सामना करने को तैयार है सच की लड़ाई को लोग रोक नही सकते है।एक बेटी को न्याय मिलना ही चाहिए।भगवत गीता में लिखा है कि कर्म करो फल की चिंता मत करो, मैं अपना कर्म कर रही हु मुझे किसी भी परिणाम से डर नही है।आमला के लोग उनकी बेटी निशा के साथ है ।