आगामी चुनाव मद्दे नज़र सेक्टर अधिकारियों की विशेष बैठक जनपद सभागार में हुई आयोजित
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था इंतजाम चुनाव रणनीति और शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न किए जाने जनपद सभागार में पुलिस अधिकारियों ने सेक्टर अधिकारियो एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई ।
एसडीएम संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में आने वाले संवेदन एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों, स्थानो पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आदिवासी अंचल क्षेत्र यहां आवागमन के लिए परेशानी होती है मतदान कराए जाने सभी सेक्टर अधिकारियों के साथ मुद्दों को लेकर विचार विमर्श एवं उन पर पालन किए जाने हेतु सुझाव आदान-प्रदान किए गए ।
हमारा पूर्णतया प्रयास होगा कि विधानसभा चुनाव वर्ष 2023 पूर्णतया शांतिपूर्वक संपन्न हो इसीलिए लगातार पुलिस प्रशासन एवं राजस्व विभाग द्वारा मुद्दों को लेकर बैठक आयोजित की जा रही है ।
बैठक के दौरान एसडीएम संतोष कुमार तिवारी, एसडीओपी कल्याणी बरकड़े, मंगलवारा थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी, स्टेशन रोड थाना प्रभारी रमजू उइके, पचमढ़ी थाना प्रभारी उमाशंकर यादव के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।