गणेश विसर्जन के दौरान नर्मदा नदी में डूबा युवक तलाश जारी संशय बरकरार
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ शुक्रवार को सांडिया के सीताराम घाट पर गणेश विसर्जन के दौरान नर्मदा नदी में एक युवक के डूबने की खबर प्रकाश में आई है फिलहाल थाना पुलिस द्वारा इस विषय को लेकर कोई उचित जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही है ।
मंगलवारा थाना निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी के अनुसार एक युवक देव अहिरवार जो की पिपरिया के हथवांस का निवासी है नदी में डूबने की सूचना साड़ियां चौकी में प्राप्त हुई है इसके उतारे हुए कपड़े मिले है, थाना बल सहित पिपरिया एसडीएम संतोष कुमार तिवारी, तहसीलदार वैभव वैरागी, ग्राम कोटवार उक्त मौका स्थल पर पहुंच मामले में पूछताछ कर रहें है ।
खबर के अनुसार युवक के डूबने की खबर शहर में जोरों से वायरल हो रही है युवक डूबा है अथवा नहीं यह संसय बना हुआ है फिलहाल युवक की तलाश जारी है ।