घर में लगी आग को वार्डवासियों ने बुझाई तत्परता से
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ टावर मोहल्ला लोहिया वार्ड के गली नंबर 7 में एक घर में आग लग गई, आग लगने की सूचना पर तत्काल वार्ड के लोगों ने तत्परता से काम किया और पानी डालकर भीषण आग को बुझा दिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष पार्षद पति बलराम ठाकुर भी मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि अचानक स्व. गफ्फार भाई के मकान के सूने घर में धुंआ निकालने लगा जिसे मोहल्ले के लोगों ने देखा इसके बाद लोगों ने घर का दरवाजा तोड़कर अंदर लगी भीषण आग को बुझाने का काम किया हालांकि आग लगने का कारण अभी अज्ञात है, आगजनी के दौरान फ्रिज, अलमारी इसमें रखे कपड़े और बर्तन जलकर खाक हो गए इस आगजनी में करीब 50000 रुपए की क्षति होने की संभावना है ।
इस दौरान स्टेशन रोड थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक आरिफ खान, प्रधान आरक्षक राजकुमार धाकड़, आरक्षक नरेश मालिक, प्रदीप यादव ने पहुंच जानकारी ली ।