सुविधा नहीं तो वोट नहीं का नारा लेकर ज्ञापन देने ग्रामीण पहुंचे तहसील कार्यालय
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ क्षेत्र के एक सैकड़ा से अधिक वन्य ग्रामों के ग्रामीण अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन देने तहसील पहुंचे, रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे भी जमकर लगाए गए ।
शुक्रवार को सड़क, स्कूल, बिजली, पानी सहित कई समस्याओं का ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार वैभव वैरागी सोपा गया ।
इस दौरान नादिया पंचायत के ग्रामीणों ने बताया हम सभी अपने-अपने गांव में सड़क पहुंच मार्ग एवं दूसरी मूलभूत सुविधाओं की मांग के लिए यहां आए हैं, प्रशासन को कई बार ज्ञापन दे चुके हैं जिससे कि गांव में विकास के काम हो सके लेकिन हमारी सुनवाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा, ग्राम पंचायत नांदिया में 6 गांव आते हैं मुख्य मार्ग से ग्राम पंचायत नांदिया एवं समस्त ग्राम आने-जाने पक्का मार्ग एवं पुलिया सहित उन सार्वजनिक समस्याओं का निराकरण करने के लिए ज्ञापन दिया है, इसी प्रकार सिंगानामा पंचायत की चाकर और कतियाढाना के ग्रामीणों ने भी इसी प्रकार की समस्या रखी,, ग्रामीणों ने बताया यदि हमारी समस्याओं का समाधान और मांग पूरी नहीं की जाती है तो हम आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे हमारे गांवों में रोड नहीं बनी तो तो वोट भी नहीं देंगे ।